मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डाले | How to flash any androide phone
दोस्तों मोबाइल में सॉफ्टवेयर कोई भी इंसान कर सकता है सॉफ्टवेयर करने के लिए किसी कोर्स की जरुरत नहीं होती है बस कंप्यूटर में थोड़ा जानकारी होना चाहिए मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालने के लिए 5 चीजों होना ही चाहिए तभी आप के मोबाइल में सॉफ्टवेयर हो पायेगा !!
1. पहले नंबर पर आता है कंप्यूटर या लैपटॉप दोस्तों अगर आप के पास लेपटॉप है तभी आप सॉफ्टवेयर कर सकते है और कंप्यूटर हो तभी कर सकते है
2. दूसरे नम्बर पर अत है डाटा केबल दोस्तों डाटा केबल की मदत से मोबाइल लैपटॉप से कनेक्ट कर के सॉफ्टवेयर किया जाता है
3. तीसरे नंबर पर आता है ड्राइवर दोस्तों ड्राइवर हर तरह के होते है वह आप के मोबाइल के CPU कौन सा है उस पर डेपेंड करता है जैसे MediaTek,Spreadtrum,Qualcomm अगर MediaTek है तो VcomDriver इंस्टॉल करना होगा अगर Spreadtrum है तो sci andoroid usb driver इंस्टॉल करना पड़ेगा और अगर Qualcomm इंस्टॉल होगा तभी आप का मोबाइल कनेक्ट होगा कंप्यूटर से दोस्तों यह आप नेट पर सर्च कर सकते है की आप का CPU कौन सा है उसी के हिसाब से अपना ड्राइवर डौन्लोड कर सकते है दोस्तों डौन्लोड करने के लिए आप ऊपर जो आप का ड्राइवर के नाम पर क्लिक करेंगे तो आसानी से डौन्लोड कर सकते है
4. चौथा नम्बर पर आता है मोबाइल सॉफ्टवेयर फाइल दोस्तों आप को जिस भी मोबाइल का सॉफ्टवेयर कारन हो उस मॉडल का फाइल डावनलोड करना है नेट पर आप अपना नम्बर डाल कर सर्च करेंगे तो वह मिल जायेगा एग्जाम्पल के लिए हमें SAMSUNG J2 मोबाइल का फ़्लैश फाइल डावनलोड करना है तो हम लिखेंगे Samsung j2 flash file दोस्तों इस तरह लिख कर सर्च करेंगे तो वह से डावनलोड कर सकते है
5. पांचवा नम्बर पर आता है फ़्लैश टूल दोस्तों टूल वह होता है जिसकी मदत से हम सॉफ्टवेयर फाइल को टूल में सलेक्ट कर के मोबाइल में सॉफ्टवेयर डालते है फ्लशिंग टूल आप को फ़्लैश फाइल डावनलोड करेंगे तो उस के साथ आप को मिल जायेगा पर किसी किसी में नहीं मिलता है तो आप नेट से डावनलोड कर सकते है अगर आप के मोबाइल के CPU MediaTek है तो आप को SP flash Tool फ़्लैश टूल डावनलोड करना पड़ेगा और अगर Spreadtrum है
तो spd resarch टूल डावनलोड करना पड़ेगा अगर Qualcomm है तो Qfil डावनलोड करना पड़ेगा सभी टूल आप को नेट पर आसानी से पा सकते है
दोस्तों ऐसी जानकारी के लिए हमें फोलो करे धन्यवाद्
अधिक जानकारी के लिए हमरे चैनल पर जा सकते है ||

