How to create Youtube channel | Youtube चैनल बना कर पैसे कैसे कमाये
हेल्लो दोस्तों आज हम आप को बताएँगे आप एक youtube चैनल कैसे बना सकते है |
youtube चैनल बनाने के लिए आप के पास एक मोबाइल या लेपटॉप होना चाहिए जिस में इन्टरनेट होना चाहिए
उसके बाद आप को किसी ब्रोवजेर में जाना होगा |
अगर आप लेपटॉप यूज़ कर रहे है तो आप क्रोम ब्रोवजेर यूज़ कर सकते है
अगर मोबाइल यूज़ कर रहे है तो आप क्रोम ब्रोवजेर में जा कर देक्स्तोप साइज़ कर लीजिये
उस के बाद आप लिखिए www.youtube.com सर्च कीजिये सर्च करने का बाद आप अपने जीमेल से लॉग इन कर लीजिये |
उस के बाद आप को उस आइकॉन पर क्लिक करना है आप के सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा |
आप को create a channel पर क्लिक करना है
आप आप
आप को Get Started पर क्लिक करना होगा |
उसके बाद आप चाहे तो आप अपने चैनल का नाम वही रख सकते है जिस नाम से आप का जीमेल बना है
अन्यथा आप Select पर क्लिक करके अपने हिसाब से नाम लिख सकते है |
उसके बाद आपका youtube चैनल बन कर कम्प्लीट हो जायेगा
अब आप उस पर विडियो उपलोड कर सकते है
अगर आप को समझने में कोई भी प्रॉब्लम हो रही है तो आप विडियो देख सकतें है
जय हिन्द जय भारत
मम


