डाटा केबल हमेसा ख़राब कियु हो जाता है | Data cable hamesa kharab kiyu ho jata hai
क्या आप का भी डाटा केबल बार बार ख़राब हो जाता हैं तो आज हम आप को बताएँगे की आप अपने डाटा केबल को कैसे ख़राब होंने से बचा सकते है हम आप कुछ टिप्स बताएँगे जिसे आप फॉलो करेंगे तो आप का डाटा केबल जल्दी ख़राब नहीं होगा |
यह मै गारंटी के साथ कह सकता है |
(1) सबसे पहले जो गलती हम करते हैं हमें किसी को अपना डाटा केबल नहीं देना चाहिए यानि की हमें अपने मोबाइल के सिवा किसी दुसरे मोबाइल को अपने डाटा केबल में चार्ज नहीं लगाना चाहिए |
(2) हम जब भी अपने मोबाइल को चार्ज में लगाये तो हमें पिन को सीधा लगाना है न की टेढ़ा मेडा करके |
(3) जब हम मोबाइल को चार्ज से निकले तो वायर पकड़कर नहीं खीचना है हमें पिन पकड़कर ताकि वायर खिचाव की वजह से जल्दी ख़राब ना हो |
(4) हमें कभी भी डाटा केबल को मोड़ना नहीं है मोड़ने से भी हमारा डाटा केबल ख़राब ही जाता है जब भी आप कही ले जाये तो उसे गोला करके लपेट ले मोड नही |
अगर आप को हमारी ये पोस्ट पसंद ए तो इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे कोई भी सवाल ये सुझाव हो तो कमेंट करे
(धन्यवाद)
आप विडियो देखना चाहते है तो यह पर क्लिक करे |

