मोबाइल की नेटवर्क प्रोब्लेम सही करे 1000%
आज के टाइम में नए-नए 4G स्मार्टफोन तो लॉन्च किए जा रहे हैं पर अगर बात की जाए इंटरनेट की तो काफी स्लो इंटरनेट देखने को मिल रहा है हालांकि कई वजह हो सकते हैं इंटरनेट स्लो होने की जैसे की बात की जाए हमारी सिम कार्ड की जो 4G सिम कार्ड होना चाहिए और हमारी मोबाइल की सेटिंग सही होनी चाहिए तो यहां पर मैं आपको कुछ टिप्स के बारे में बताऊंगा जिसे अगर आप फोलोव करते है तो आप को इंटरनेट यूज करने में आप की नेट सोलोव नहीं हो सकती है
बात करते है पहले टिप्स की ?
(1) सबसे पहले आप का सिम 4G होना चाहिए
(2) आप का सिम 1 स्लोड में होना चाहिए
(3) आप को सेटिंग में जाना है Mobile SIM Network में जाना है और पहला नंबर सिम पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Preferred Network Type पर जाना है 4G/3G/2G(Auto) को सेलेक्ट कर देना है
(4 ) उसके निचे आप को Access Point Name दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक कर देना है
उसके बाद जो भी सिम यूज करते है वह शोव होगा उसके साइड में आप को Exit का पर क्लिक कर देना है
उसके बाद आप को कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आप को कुछ सेटिंग करना है
उन सरे सेटिंग में आप को कुछ नहीं करना है आप को निचे जाना है
आप को दिखाई देगा APN Roaming Protocol उस पर क्लिक करना है क्लिक करना के बाद आप
को IPv4/IPv6 को सेलेक्ट कर देना है उसके बाद आप को बैक आना है निचे आप को Bearer पर क्लिक करना है
आप को वह पर Unspecified को सेलेक्ट कर देना है उसके बाद आप बैक आकर अपने मोबाइल को को रीस्टार्ट कर देना है आप देखेंगे आप की नेट की स्पीड काफी बढ़ जाएगी
कोई भी सवाल या सुझाव हो निचे कॉमेंट कीजिये धन्यवाद